गोवा-दमन के आर्चबिशप ने कहा-संविधान खतरे में है
On
गोवा-दमन के आर्चबिशप ने कहा-संविधान खतरे में है
पणजी/भाषागोवा एवं दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने कहा है कि संविधान खतरे में है और कई लोग असुरक्षा के माहौल में रह रहे हैं। ईसाई समुदाय को लिखे गए एक पत्र में उन्होंने कहा कि संविधान को ठीक से समझा जाना चाहिए, क्योंकि आम चुनाव करीब आ रहे हैं। आर्चबिशप ने यह भी कहा कि मानवाधिकारों पर हमले हो रहे हैं और लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है। एक जून से पादरी वर्ष (पैस्टोरल ईयर) की शुरुआत के मौके पर जारी पत्र में गोवा एवं दमन क्षेत्र के ईसाई समुदाय को संबोधित किया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
13 Oct 2024 14:50:39
Photo: @BabaSiddique X account