लता, माधुरी, टाटा से संपर्क करेंगे अमित शाह

लता, माधुरी, टाटा से संपर्क करेंगे अमित शाह

नई दिल्ली/वार्ताभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मुंबई में संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और जाने माने उद्योगपति रतन टाटा से भेंट करेंगे।भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलूनी ने यहां बताया कि शाह फिल्म एवं उद्योग जगत की इन हस्तियों से मुलाकात करके उन्हें केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चार साल के कामकाज एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे और २०१९ के आम चुनाव में मोदी को दोबारा समर्थन देने की अपील करेंगे।शाह ने सोमवार को भारत के पूर्व न्यायाधीश आर सी लाहोटी और योगगुरू बाबा रामदेव से भेंट की थी। इससे पहले वह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, संविधानविद् सुभाष कश्यप, पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से भी मिल चुके हैं। शाह ने व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान ’’संपर्क फॉर समर्थन’’ की शुरुआत २९ मई को की थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download