अलवर घटना में पुलिस अधिकारी की गलती स्वीकारने का वीडियो हुआ वायरल

अलवर घटना में पुलिस अधिकारी की गलती स्वीकारने का वीडियो हुआ वायरल

जयपुर/भाषाराजस्थान के अलवर जिले में गो तस्करी की घटना के मामले में पुलिस के सहायक उप निरीक्षक द्वारा मृतक अकबर उर्फ अकबर खान को अस्पताल ले जाने में पुलिस द्वारा की गई देरी को स्वीकार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पुलिस की लापरवाही होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।वीडियो में रामगढ थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रहें है कि ’’मेरे से गलती हो गई…..कैसे भी मान लो….सजा दे दो या छो़ड दो….सीधी सी बात है।’’ गौरतलब है कि मारपीट के शिकार अकबर खान को रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में हुई देरी के पुलिस पर लगे आरोपों के कुछ घटे बाद ही यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस और अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार शनिवार घटित घटना की जानकारी पुलिस को १२.४१ बजे दी गई। घटना स्थल पर पुलिस १.१५ बजे पहुंची। पुलिस अकबर खान को लेकर ४ बजे अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस बारे में भाजपा सांसद सी आर चौधरी ने अलवर घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में हुई देरी के आरोपों पर कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि पुलिस ने कुछ नहीं किया।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कभी कभी मीडिया से सही जानकारी नहीं मिलती। मुझे नहीं लगता कि पुलिस ने तत्परता से कोई कार्यवाही करने में कोई लापरवाही की है। इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने स्पष्ट किया कि पुलिस की ओर से कोई लापरवाही हुई है तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले में तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download