आज तक इतनी बुरी सरकार नहीं देखी : मणिशंकर

आज तक इतनी बुरी सरकार नहीं देखी : मणिशंकर

उदयपुर। कांग्रेस से निष्कासित नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर शनिवार शाम उदयपुर पहुंचे। निजी होटल में पत्रकारो से मुखातिब होते हुए अय्यर ने देश- विदेश की राजनीति पर बात की और मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया। अय्यर ने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान उनके द्वारा प्रधानमंत्री के लिए व्यक्तिगत बोले गए ’’नीच’’ शब्द को तो़ड-मरो़डकर कर जाति से जो़डा गया। ऐसे में कांग्रेस द्वारा उन्हें निष्कासित किया गया, जिसका दण्ड वो आज भी भुगत रहे हैं।अय्यर ने कहा कि ४ साल के बुरे दिन तो भुगत लिए हैं। वर्ष २०१९ में होने वाले वाले चुनाव में पीएम मोदी की हार होगी। उनको हारना भी चाहिए, क्योंकि आज तक इतनी बुरी सरकार कभी नहीं देखी। इस दौरान अय्यर ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा पर कहा कि वसुंधरा राजे तो अब इतिहास में ही नहीं हैं।पत्रकारों द्वारा किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर अय्यर ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं कि वे किसी दूसरी पार्टी में जाएं। अय्यर ने कहा कि या तो वह कांग्रेस में रहेंगे और या नहीं। एक बाबा का हवाला देते हुए अय्यर ने बीजेपी द्वारा ऑफर की बात बताते हुएकहा कि बीजेपी जैसी गंदी पार्टी में वो कतई नहीं जाएंगे।वहीं,भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर अय्यर ने इसे सांप सी़ढी का गेम बताया। अय्यर ने कहा कि जब उतरी कोरिया और दक्षिणी कोरिया, ट्रंप और किम जोंग के बीच बात हो सकती है, तो यहां क्यों नहीं हो सकती है। अय्यर ने इस दौरान दोनों देशों को बैठकर लगातार बात कर ठोस हल निकलने की नसीहत दी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download