रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश

रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश

जयपुर। ’’पद्मावत’’ फिल्म संशोधन के साथ २५ जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश ने फिल्म रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। यूपी में रिलीज के लिए पूरी सुरक्षा का आश्वासन मिला है, जबकि गुजरात में मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है।राजस्थान सरकार के अडिशनल एडवोकेट जनरल ने शनिवार को कहा, सुप्रीम कोर्ट ने भले ही पद्मावत की रिलीज को हरी झंडी दे दी हो, लेकिन राजस्थान सरकार उच्चतम न्यायालय से फैसले की समीक्षा करने और प्रदेश में रिलीज रुकवाने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगी।वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि वह २५ जनवरी को रिलीज होने जा रही विवादास्पद फिल्म ’’पद्मावत’’ का सूबे में प्रदर्शन रुकवाने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा, हम फिर उच्चतम न्यायालय की शरण में जाएंगे।र्žय्द्य झ्श्नख्रष्ठप्रय् द्बष्ठ्र झ्रूद्यर्‍ फ्द्यूय्य् ·र्ैंय् द्नद्यह्फ्य् एडीजी, लॉ ऐंड ऑर्डर, ने भरोसा दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ’’हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून व्यवस्था पर कोई बुरा असर न प़डे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत प़डी तो वह फिल्म की रिलीज का विरोध करने वाले लोगों से बात भी करेंगे। ख्रुज्द्यय्त्र द्बष्ठ्र झ्र्‍च्ष्ठण ब्ट्टष्ठ द्बत्ट्टर्‍्रध्ष्ठ€फ् गुजरात में कुछ मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हिंसा के डर से फिल्म नहीं दिखाएंगे। वाइड ऐंगल मल्टीप्लेक्स के मालिक ने बताया कि वह तब तक फिल्म नहीं दिखाएंगे जब तक राजपूत समुदाय के नेताओं और फिल्म प्रड्यूसरों के बीच विवाद सुलझ नहीं जाता। वाइड ऐंगल मल्टीप्लेक्स के अहमदाबाद शहर और मेहसाणा में थिअटर हैं। राजकोट के मल्टीप्लेक्स मालिकों के संघ ने कहा कि वे फिल्म नहीं दिखाएंगे। मल्टीप्लेक्स मालिक संघ के राज्य अध्यक्ष मनुभाई पटेल ने कहा, हमने अहमदाबाद और मेहसाणा में तब तक फिल्म ना दिखाने का फैसला किया है जब तक विवाद नहीं सुलझ जाता। पटेल ने कहा कि अन्य मल्टीप्लेक्स के मालिक अपना फैसला खुद लेंगे क्योंकि संघ ने इस मुद्दे पर कोई भी सामूहिक निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा, हमने हमारी संपत्ति और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग ना करने का फैसला लिया है। राजकोट में राजपूत संगठन करणी सेना के प्रतिनिधियों और थिअटर मालिकों के बीच बैठक के बाद शहर में किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन थिअटरों में फिल्म ना दिखाने का फैसला किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

उत्तर प्रदेश के अमन-चैन से कौन खेलना चाहता है? उत्तर प्रदेश के अमन-चैन से कौन खेलना चाहता है?
मनोज कुमार अग्रवालमोबाइल : 9219179431 उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान १३ अक्टूबर को दंगा आगजनी...
दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में क्यों होते हैं सिग्नल फेल?
श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन