श्लोक पढते हुए रोबोट कराएगा दाह संस्कार

श्लोक पढते हुए रोबोट कराएगा दाह संस्कार

गों की मृत्यु के बाद उनका दाह संस्कार करने का काम प्रीस्ट करते है जो इसके एवज में ब़डी रकम भी लेते है। लेकिन आपको यह जानककर हैरानी होगी कि अब जापान में लोगों का दाह संस्कार कोई इंसान नहीं बल्कि रोबोट करेगा। बता दे कि जापान की एक कंपनी ने इंसान एक रोबेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इंसान के जैसे दिखाई देने वाले इस रोबोट को अब दाह संस्कार करने की जिम्मेदारी दी है। इतना ही नहीं यह रोबोट भी एक प्रिस्ट की तरह ही श्लोक पढते हुए लोगों का अंतिम संस्कार करा सकेगा। इसके अलावा खास बात यह है कि श्लोक पढने के साथ-साथ यह रोबोट ड्रम बजाने में भी निपुण होगा और इसका पहनावा बौद्ध धर्म के प्रिस्ट की तरह ही होगा।जापान इन दिनों जनसंख्या गिरने और ब़डी आबादी के बूढे होने की परेशानी से जूझ रहा है। इसे देखते हुए जापानी कंपनी निसेई कॉरपोरेशन ने राजधानी टोक्यो में लाइफ एंडिंग इंडस्ट्री एक्सपो के दौरान पेपर रोबोट पेश किया। कारखानों, होटलो और हॉस्पीटलों में भी ज्याजातर रोबोट की मदद ली जा रही है। बहुत ज्यादा कमाई नही होने के कारण यहां अंतिम संस्कार कराने वाले बौद्ध पुजारियों की भी कमी हो गई है। दरअसल यहां पुजारियों को मंदिर के साथ साथ पार्ट टाइम नौकरी भी करनी प़डती है , तब जाकर वे अपनी आजीविका चला सकते है।दरअसल इन पुजारियों की संख्या कम होने की वजह से ही कंपनी उनका काम रोबोट के द्वारा पूरा करना चाहती है। एक इंसान पुजारी की अपेक्षा एक रोबोट पुजारी काफी सस्ता भी रहेगा। एक पुजारी को एक व्यक्ति के दाह संस्कार में २२०० डॉलर देने प़डते है वहीं एक रोबोट यह काम सिर्फ ४५० डॉलर में ही पूरा कर देगा। पेपर रोबोट को देखने आए बौद्ध पुजारी तेजसुगी मातसुओ ने भी बताया कि रोबोट दाह संस्करा का काम कर देगा लेकि न मशीन से किये गए दाह संस्कार में कुछ न कुछ कमी जरूर खल सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download