हेलीकॉप्टर सौदा:सीबीआई ने त्यागी को तलब किया

हेलीकॉप्टर सौदा:सीबीआई ने त्यागी को तलब किया

नई दिल्ली। विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में बुधवार को तीन यूरोपीय बिचौलियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी सहित अन्य आरोपियों को तलब किया। सीबीआई ने कहा कि इस साल सितंबर में दायर आरोप पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट और सम्मन जारी किए गए।बिचौलिये कार्लो एफ गेरोसा, क्रिस्टयान माइकल और गुइदो हासचके के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। एजेंसी ने संप्रग-२ की सरकार के दौरान ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से १२ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में कथित रिश्वतखोरी को लेकर त्यागी एवं पांच विदेशी नागरिकों सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र में कहा गया है कि इस सौदे में सरकारी खजाने को ३९.८२ करो़ड यूरो (करीब २,६६६ करो़ड रुपए) की चपत लगी। आठ फरवरी, २०१० को इस सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download