करंट लगा तो परिवारवालों ने छात्रा को गाड़ दिया जमीन में!

करंट लगा तो परिवारवालों ने छात्रा को गाड़ दिया जमीन में!

हैदराबाद। १८ साल की ऐना बेलेस्ट्रोस नाम की छात्रा के कॉलेज से लौटते ही रिश्तेदारों के कहने पर उसके पिता ने उसे अपने ही बगीचे के एक कोने में गा़डा दिया। यहां तक कि सबने उसे जिंदा ग़डवाने में मदद की। यहां उसे गा़डने की वजह न उसका कोई जुर्म था और ना ही उसने कोई गलत काम किया था मगर ‘इस सजा’’ की वजह थी उसका करंट की चपेट में आना। जी हां, शायद आपको विश्वास न हो लेकिन गले तक पूरी मिट्टी में सनी अपने ही गार्डेन में वह ३ दिन तक ग़डी रही। बताया जाता है कि रिश्तेदारों के इशारे पर उसके परिवार वालों ने उसे इस तरह से गा़ड दिया था। दरअसल, उस ल़डकी को मिट्टी में गा़ड कर एक तरह से उसका इलाज किया जा रहा था। चूंकि, कॉलेज से लौटते वक्त वह ल़डकी बिजली की चपेट में आ गई थी। उसे डॉक्टर के पास ले जाने से बेहतर गांव वालों और रिश्तेदारों ने मिट्टी में गा़डना बेहतर समझा।गांव वालों के मुताबिक, बिजली के चपेट में आए हुए इंसान को अगर मिट्टी में कुछ समय के लिए गा़डे रखो तो सारा दर्द गायब हो जाता है और इंसान के बचने के अवसर ज्यादा होते हैं क्योंकि मिट्टी से उर्जा मिलती है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!