वॉट्सऐप पर आए इस मैसेज पर आपने क्लिक तो नहीं किया!

वॉट्सऐप पर आए इस मैसेज पर आपने क्लिक तो नहीं किया!

वॉट्सऐप पर आए इस मैसेज पर आपने क्लिक तो नहीं किया!

वॉट्सऐप। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना काल में अगर कोई मुफ्त तोहफा देना चाहे तो कौन इन्कार करेगा? लेकिन ऐसा ‘तोहफा’ आपको तगड़ा झटका देते हुए जेब काट सकता है! जी हां, इन दिनों वॉट्सऐप पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन लोगों को मुफ्त तोहफे बांट रही है। इसके साथ उस ​लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाया जाता है।

Dakshin Bharat at Google News
दरअसल अमेजन ऐसा कोई तोहफा नहीं बांट रही। शातिर ​ऑनलाइन ठग लोगों को तोहफे का झांसा देकर ललचा रहे हैं ताकि वे इस लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड होने लगता है जिसमें वायरस है। यह ऐप आपके फोन को हैक कर सूचनाएं हैकरों तक पहुंचा सकता है।

इसकी मदद से हैकर बैंक खाते में सेंध लगाकर खाते से रुपया निकाल सकते हैं। इस तरह यह ऐप डाउनलोड करने वालों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर इस मैसेज में दिए गए यूआरएल को ध्यान से देखें तो इसके शुरुआत में एक्सवाईजेड और बाद में अमेजन की स्पेलिंग के साथ एचजेड लिखा हुआ है। यह अमेजन का सही यूआरएल नहीं है। यहां पाठकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्जी यूआरएल नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया के जरिए कोई फर्जी मैसेज फैलाया जा रहा है। आमतौर पर त्योहार या खास मौकों पर साइबर ठग लोगों की भावनाओं का दोहन करते हुए बहुत चालाकी से ऐसे मैसेज तैयार करते हैं जिनमें कोई वायरस होता है। ऐसा कोई मैसेज शेयर नहीं करें, उसे डिलीट करें। उनके खिलाफ रिपोर्ट करें ताकि इंटरनेट को ठगी का अड्डा बनाने वाले हतोत्साहित हों।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा