भोजन की तलाश करते गांव में घुसे 20 से ज्यादा हाथी, मचाया भारी उत्पात

भोजन की तलाश करते गांव में घुसे 20 से ज्यादा हाथी, मचाया भारी उत्पात

भोजन की तलाश करते गांव में घुसे 20 से ज्यादा हाथी, मचाया भारी उत्पात

प्रतीकात्मक चित्र

बांकुड़ा/भाषा। पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा जिले के एक गांव में 20 से अधिक हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में भटकते हुए पहुंच गया और उसने पिछले दो दिन में कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना जिले के बेलियाटोर इलाके की है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 23 हाथी अब नजदीक के एक जंगल में डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बेरबेंदया गांव में तीन हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें भंडार करके रखे चावल और गेहूं खा गए।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इलाके में कुछ अन्य मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग नुकसान का आकलन करने के बाद प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा मुहैया कराएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

इन बच्चियों की किसे फ़िक्र? इन बच्चियों की किसे फ़िक्र?
पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों, खासतौर से सिंध में तो हालात और भी खराब हैं
कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान