भोजन की तलाश करते गांव में घुसे 20 से ज्यादा हाथी, मचाया भारी उत्पात
On

भोजन की तलाश करते गांव में घुसे 20 से ज्यादा हाथी, मचाया भारी उत्पात
बांकुड़ा/भाषा। पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा जिले के एक गांव में 20 से अधिक हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में भटकते हुए पहुंच गया और उसने पिछले दो दिन में कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना जिले के बेलियाटोर इलाके की है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 23 हाथी अब नजदीक के एक जंगल में डेरा डाले हुए हैं।उन्होंने बताया कि बेरबेंदया गांव में तीन हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें भंडार करके रखे चावल और गेहूं खा गए।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इलाके में कुछ अन्य मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग नुकसान का आकलन करने के बाद प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा मुहैया कराएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Mar 2025 16:20:44
Photo: amitshahofficial FB Page