भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर तोपों से हमला
भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर तोपों से हमला
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय सेना ने रविवार सुबह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए फायरिंग की जा रही थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान हमारे दो जवान शहीद हो गए।
Sources: As per reports, 4-5 Pakistan Army soldiers have been killed and several have been injured. Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector. pic.twitter.com/SFFFjAReHX— ANI (@ANI) October 20, 2019
एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके लिए तोपों से हमला किया गया जिससे पाकिस्तानी खेमे में खलबली मची गई। भारतीय सेना की तोपों ने पीओके में भारी तबाही मचाते हुए आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया। इन ठिकानों में ऐसे आतंकी पनाह लिए हुए थे जिन्हें पाकिस्तानी फौज भारत में घुसपैठ के लिए तैयार कर रही थी।
Sources: Four terror launch pads in Neelam valley (Pakistan Occupied Kashmir) have been targeted/destroyed, fatalities reported. Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector. pic.twitter.com/phQucUX9Zz
— ANI (@ANI) October 20, 2019
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के दूसरी ओर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां सुबह से ही पाकिस्तानी सुरक्षा बल फायरिंग कर रहे थे। इससे स्थानीय नागरिकों की संपत्ति को नुकसान हुआ। बताया गया है कि पाकिस्तानी फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई। वहीं दो नागरिकों के घायल होने के समाचार हैं।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी फौज के चार से पांच जवान मारे गए हैं। इस दौरान नीलम घाटी में पाकिस्तान के चार आतंकी लांच पैड तबाह हो गए।