एक फर्जी प्रोफाइल और भारतीय सेना के जवान से गोपनीय जानकारी चुरा ले गई आईएसआई!

एक फर्जी प्रोफाइल और भारतीय सेना के जवान से गोपनीय जानकारी चुरा ले गई आईएसआई!

आईएसआई

नई दिल्ली। सोशल मीडिया हमारे लिए कई सुविधाएं लेकर आया है लेकिन इसका असावधानी से किया गया उपयोग बेहद खतरनाक हो सकता है। यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है, क्योंकि आतंकवाद के लिए पूरी दुनिया में बदनाम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रही है।

सेना की पश्चिमी कमांड की ओर से मेरठ छावनी में जासूसी के आरोप में पकड़े गए जवान कंचन सिंह से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। पता चला है कि आरोपी जवान वॉट्सअप के जरिए कर्नल शर्मा नामक जिस अफसर से बातचीत करता था, उसका कोई अस्तित्व ही नहीं था। दरअसल वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक अफसर था जो अपने मुल्क में बैठकर ही भारतीय सेना के कई राज़ हासिल कर रहा था।

वॉट्सअप पर उसने जवान को अपना परिचय कर्नल शर्मा के तौर पर दिया और इस बात का पूरा यकीन दिला दिया कि वह भारतीय सेना का एक अधिकारी है। फिर वह जवान को बातों में उलझाकर उससे जासूसी करवाता था। उसने सिग्नल यूनिट की कई महत्वपूर्ण जानकारियां वॉट्सअप से हासिल कर लीं। वह जवान को वॉट्सअप से निर्देश देता और बाद में जानकारी मंगवा लेता।

आईएसआई का वह अफसर इस जवान से सेना के कमांडरों के नाम, तैनाती, उनकी तादाद, तबादले, संपर्क सूत्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मंगवाता था। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अफसर मिसाइल यूनिट के बारे में भी जानकारी मांगता था। बताया गया है कि आरोपी जवान सेना के टेलीफोन एक्सचेंज में तैनात था। इसलिए उसके पास कई गोपनीय जानकारियां थीं जो उसने आईएसआई तक पहुंचा दीं।

इस जवान को जो कॉल आती थी, वह भारतीय नेटवर्क को हाईजैक कर की जाती थी। इस तरह उसे मालूम भी नहीं हुआ कि वह आईएसआई के जाल में फंसता जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नागपुर से एक मिसाइल इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया। उस पर आरोप है कि उसने आईएसआई तक ब्रह्मोस मिसाइल के राज़ पहुंचा दिए। उसे फांसने के लिए भी आईएसआई ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था।

आईएसआई ने दो खूबसूरत महिलाओं के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उससे दोस्ती की, फिर गोपनीय जानकारी लेने लगी। आईएसआई कई लोगों पर यह दांव आजमा चुकी है। इसके लिए वह खूबसूरत लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाती है और ऐसे लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश करती है जिनसे उसे भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मिल जाए। ऐसे में जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़िए:
– अमृतसर हादसा: पटाखों की गूंज में तूफान की तरह गुजरी ट्रेन, वायरल हो रहा यह वीडियो
– अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में चीन, खुद का चांद बनाकर पैदा करेगा रोशनी
– लुधियाना में चाट विक्रेता के पास मिली करोड़ों की अघोषित आय, ठाठ देखकर रह जाएंगे हैरान

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें