महिलाओं की चोटी के बाद अब कट रही है गायों की पूंछ, फैली दहशत

महिलाओं की चोटी के बाद अब कट रही है गायों की पूंछ, फैली दहशत

अलवर। अंधविश्वास और रहस्यमयी घटनाओं से बचने के लिए भले ही कितनी ही समझाइश क्यों न की जाए, लेकिन वे समय-समय पर सिर उठाती ही रहती हैं। हाल ही महिलाओं की चोटी कटने जैसी अजीबो गरीब घटनाएं सामने आईं, लेकिन अब गाय के साथ दर्दनाक घटित हो रहा है।कुछ समय पूर्व राजस्थान के बा़डमेर से फैली महिलाओं के चोटी काटने की अफवाह यूपी सहित देश कई राज्यों में पहुंच गईं। अब राजस्थान में ही अलवर जिले से एक और रहस्यमयी घटना के सुर सुनाई देने लगे हैं। घटना जिले के अलीपुर गांव की गौशाला की है। पिछले कुछ दिनों में इस गौशाला में रहने वाली दस गायों की पूंछ रहस्यमयी तरीके से कटी मिली है।ये घटना स्थानीय लोगों को हैरत में ही नहीं डाल रही है, बल्कि पूंछ कटने से गायों को उठे दर्द के अहसास से भी लोग व्यथित हैं।ये मामला इतना ब़ढ गया कि पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार गायों के पूंछ काटे जाने की घटना कालिया गौशाला की है। पुलिस मौके पर पहुंची और गायों को देखा, तो पुलिस भी हैरत में प़ड गई।गौशाला के संचालकों और गौसेवकों के बीच इस घटना से ह़डकम्प मच गया है। आस-पास के इलाकों में गायों के साथ हुई ये घटना आग की तरह फैल चुकी है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।गौशाला से जु़डे लोगों का कहना है कि यहां इससे पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ है। लेकिन पिछले बीस दिनों में दस गायों की पूंछ कटी मिली है।जानकारी के अनुसार इस गौशाला में वर्तमान में ४०० से अधिक गाये हैं। हालांकि गौशाला संचालक आरोप लगा रहे हैं कि यह काम समाजकंटकों का है।संचालकों का कहना है कि कटी हुई पूंछ कहीं भी नहीं मिली है। इसको लेकर भी स्थानीय लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि गायों की पूंछ काट कर ले जाने वाले लोग आखिर इन पूंछो के साथ क्या कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download