जसोल हादसा: प्रभावित परिवारों से मिले मुख्यमंत्री गहलोत, सांत्वना दी
जसोल हादसा: प्रभावित परिवारों से मिले मुख्यमंत्री गहलोत, सांत्वना दी
बाड़मेर/भाषा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह बाड़मेर के जसोल गांव पहुंचे। उन्होंने जसोल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी, ढांढस बंधाया।
जसोल में रविवार अपराह्न को एक रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हुए। घायलों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गहलोत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उर्जा मंत्री बीडी कल्ला व अन्य नेताओं के साथ जसोल गांव पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गहलोत घटनास्थल भी गए और अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी भी अस्पताल में घायलों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी।