पुलवामा: सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर
On
पुलवामा: सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/भाषा। भारतीय सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकी पाकिस्तानी था। तीनों का ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से बताया गया है।
घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूत्रों से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।खुद को घिरता देख आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की इस हरकत का जोरदार जवाब दिया। जल्द ही आतंकियों के पांव उखड़ने लगे और सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मारा गया एक आतंकी एजाज़ उर्फ अबू हुरैरा था। वह लश्कर का खूंखार आतंकवादी था। उसका संबंध पाकिस्तान से था। ये पंक्तियां लिखे जाने तक इस इलाके में तलाशी अभियान जारी था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
स्वदेश लौटे डीके शिवकुमार, अमेरिकी दौरे को लेकर कही यह बात
17 Sep 2024 18:49:48
Photo: DKShivakumar.official FB Page