मुंबई के गैर-झुग्गी क्षेत्रों में लोगों के शरीर में बढ़ रही एंटीबॉडी मिलने की दर

मुंबई के गैर-झुग्गी क्षेत्रों में लोगों के शरीर में बढ़ रही एंटीबॉडी मिलने की दर

मुंबई के गैर-झुग्गी क्षेत्रों में लोगों के शरीर में बढ़ रही एंटीबॉडी मिलने की दर

फोटो स्रोतः PixaBay

मुंबई/भाषा। बृहन्मुंबई महागरपालिका (बीएमसी) की तरफ से किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक गैर-झुग्गी क्षेत्रों में लोगों के शरीर में एंटीबॉडी मिलने की दर बढ़ी है जबकि मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में यह दर घटी है।

Dakshin Bharat at Google News
कोविड-19 की लहर के बीच सर्वेक्षण का परिणाम गैर-झुग्गी क्षेत्रों में अधिक लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के मौजूदा चलन से मेल खाता है।

बीएमसी ने शनिवार को कहा कि सीरो सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि महिलाओं के शरीर में पुरुषों के मुकाबले कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी अधिक मिली हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक 37.12 प्रतिशत महिलाओं के सीरम में एंटीबॉडी मिलीं जबकि पुरुषों में यह दर 35.02 प्रतिशत रही।

सीरो सर्वेक्षण के तहत रक्त की जांच में यह पता चलता है कि व्यक्ति के शरीर में किसी खास एंटीबॉडी की मौजूदगी है या नहीं।

सर्वेक्षण में कहा गया, ‘झुग्गी बस्ती क्षेत्रों नगरपालिका औषधालयों से लिए गए खून के नमूनों में से 41.16 प्रतिशत में एंटीबॉडी मिलीं। मुंबई के सभी 24 वार्ड से लिए गए 10,197 नमूनों में से 36.30 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटीबॉडी मिलीं।’ बीएमसी ने बताया कि इस सर्वेक्षण में उन लोगों के रक्त के नमूने लिए गए जिनको टीका नहीं लगा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दीक्षार्थी संतोष कुमारी कर्नावट बनीं साध्वीश्री अक्षतनिधिश्री दीक्षार्थी संतोष कुमारी कर्नावट बनीं साध्वीश्री अक्षतनिधिश्री
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ विल्सनगार्डन के तत्वावधान में उपप्रवर्तक नरेशमुनिजी के सान्निध्य में मुमुक्षु संताेषकुमारी कर्नावट...
परीक्षा को बनाएं उत्सव
बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट
अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी वाला पत्र मिला
कर्नाटक में सुविधाएं स्थापित करने के लिए विमान, हेलीकॉप्टर निर्माताओं को प्रोत्साहन दें: डीके शिवकुमार
'परीक्षा पे चर्चा' में बोले मोदी- 'फेल होने से जिंदगी अटक नहीं जाती'
दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल उठाएंगे यह कदम