कोविड-19: इंदौर में गाड़ी में बैठे-बैठे ही लोग लगवा रहे टीका, तीन केंद्र शुरू

कोविड-19: इंदौर में गाड़ी में बैठे-बैठे ही लोग लगवा रहे टीका, तीन केंद्र शुरू

कोविड-19: इंदौर में गाड़ी में बैठे-बैठे ही लोग लगवा रहे टीका, तीन केंद्र शुरू

सांकेतिक चित्र। स्रोत: PixaBay

इंदौर/भाषा। कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए प्रशासन ने मंगलवार से यहां तीन स्थानों पर विशेष केंद्र शुरू किए। इन केंद्रों में लोग अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही महामारी का टीका लगवा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि धन्वन्तरि ‘ड्राइव-इन’ टीकाकरण केंद्र नेहरू स्टेडियम, दलाल बाग और कनकेश्वरी देवी मैदान पर शुरू किए गए।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि राज्य के जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इन केंद्रों की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग तीनों केंद्रों में अपनी दोपहिया या चारपहिया गाड़ी में बैठे-बैठे कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं। इससे पहले, उनका मौके पर ही पंजीयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहर के तीन अन्य स्थानों पर भी ‘ड्राइव-इन’ टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाने की योजना है। गौरतलब है कि इंदौर, मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। हालांकि, जिले में पखवाड़े भर के दौरान सरकारी आंकड़ों में महामारी के नये मामलों में सिलसिलेवार गिरावट देखी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,50,178 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,343 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार...
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश
नवकार महामंत्र सभी पापों का नाशक व मंगल भावों का जनक है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
संकल्पों से जीवन बनता है सुरक्षित और सफल: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर