मुंबई में ग्रिड फेल, लोकल ट्रेनें रुकीं, कई जगह बिजली गुल

मुंबई में ग्रिड फेल, लोकल ट्रेनें रुकीं, कई जगह बिजली गुल

मुंबई में ग्रिड फेल, लोकल ट्रेनें रुकीं, कई जगह बिजली गुल

बिजली गुल होने से रुकी हुई मुंबई लोकल ट्रेन. Photo- ANI

मुंबई/दक्षिण भारत/भाषा। मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने से लोगों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। इसकी वजह से मुंबई लोकल ट्रेन के संचालन पर भी असर पड़ा है और वे खड़ी हैं। इसके मद्देनजर लोग पैदल जाने को मजबूर हैं।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के अनुसार, बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘बेस्ट’ ने कहा है कि प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है। इससे पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर मुंबई और ठाणे के कई इलाकों में बिजली चली गई है।

ग्रिड फेल होने की घटना से लोकल ट्रेन का आवागमन बाधित होने पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर एक यात्री ने कहा, ‘हम यहां सुबह 10 बजे से फंसे हुए हैं।’

वहीं, मुंबई में बड़े हिस्से में बिजली गुल होने के बीच शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा है।

बीएसई के प्रवक्ता ने कहा, ‘दक्षिण मुंबई में बिजली गायब नहीं हुई है। एक्सचेंज में कामकाज सामान्य है। सुबह मझगांव शिपबिल्डर्स की सूचीबद्धता का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूरा हुआ।’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कहा कि उसका कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी के एक बड़े हिस्से में सोमवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बिजली बंद हो गई।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) ने ट्वीट कर बताया कि टाटा की बिजली आपूर्ति फेल होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की बेस्ट के अलावा अडाणी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पावर शहर को बिजली की आपूर्ति करती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत की अग्रणी मोबाइल और स्मार्ट गैजेट रिटेल चेन 'संगीता' ने 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा शुरू...
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने दिया यह बयान
मैसूरु: ऑनलाइन सट्टेबाजी से वित्तीय परेशानी के कारण दंपति ने उठाया खौफनाक कदम
सनी देओल ने इस शहर में शुरू की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग
प. बंगाल: भाजपा विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना दिया
उच्चतम न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई कड़ी फटकार
दुराचार से दूर, व्यसनमुक्त यौवन किसी चमत्कार से कम नहीं: आचार्य विमलसागरसूरी