सुरक्षा बलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक आतंकवादी ढेर
On
सुरक्षा बलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी के मारे जाने के समाचार हैं।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर के नजदीक इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि जब आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तब सेना का एक गश्ती दल वहां मौजूद था।गश्ती दल ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को ललकारा और इसी के साथ यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि घटना सात-आठ नवंबर की दरम्यानी रात की है।
उन्होंने कहा कि रात करीब एक बजे एलओसी पर माछिल सेक्टर के पास कुछ अज्ञात लोग संदिग्ध गतिविधियां करते देखे गए। इसके बाद यहां गोलीबारी में आतंकवादी ढेर हो गया। आतंकवादियों से एके राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने यहां तलाशी अभियान चला रखा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
20 Sep 2024 14:23:16
Photo: @BJP4India X account