जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई, 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई, 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। बुधवार को यहां हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि खुफिया सूत्रों के जरिए सुरक्षा बलों को यह जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के टिकन इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के इस इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की ओर गोलीबारी की।

इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादियों के संगठन की पुष्टि नहीं हुई थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह
शाह का आरोप- कांग्रेस ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का नारा तो दिया, लेकिन ग़रीबों के लिए कोई काम नहीं किया
कर्नाटक के तेज विकास के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बहुत जरूरीः मोदी
राहुल की प्रेसवार्ता पर भाजपा का पलटवार- आलोचना करने का अधिकार है, बेइज्जती करने का नहीं
कर्नाटकः कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्दरामैया, शिवकुमार को यहां से टिकट
संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद क्या बोले राहुल गांधी?
गरीबों की सेवा को सर्वाेच्च लक्ष्य बनाकर भाजपा सरकार ने सही मायने में उन्हें सशक्त बनायाः मोदी
महंगी पड़ी टिप्पणी