
मप्र: विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सीएम शिवराज ने किया यह बड़ा ऐलान
मप्र: विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सीएम शिवराज ने किया यह बड़ा ऐलान
भोपाल/भाषा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को उज्जैन पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस विकास दुबे को जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी।
चौहान ने दुबे के उज्जैन में गिरफ्तार होने एवं उसके द्वारा उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शन करने पर ट्वीट किया, ‘जिनको लगता है कि (उज्जैन में) महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है … विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई।’
जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं।
हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
चौहान ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से बात कर ली है। शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी।’
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List