पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, इस वजह से हुई थी विकास दुबे की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, इस वजह से हुई थी विकास दुबे की मौत

कानपुर/भाषा। कानपुर के निकट पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हुई।

Dakshin Bharat at Google News
विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को सार्वजनिक हुई। इसमें पुष्टि की गई है कि कुख्यात अपराधी को तीन गोलियां लगी थीं और तीनों ही गोलियां उसके शरीर के आर-पार हो गई थीं।

विकास के शव का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों की टीम ने किया था और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई। शव का पोस्टमार्टम डॉ. एके अवस्थी, डॉ. एसके मिश्रा और डॉ. वी चतुर्वेदी के पैनल ने किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विकास के शरीर में कुल दस जख्म पाए गए। छह जख्म गोलियों के शरीर से आर-पार होने के हैं जबकि अन्य चार जख्म शरीर के दाहिने हिस्से में हैं, जो गोली लगने के बाद विकास के गिरने से हुए।

उन्होंने बताया कि पहली गोली उसके दाहिने कंधे पर लगी जबकि बाकी दो गोलियां उसके बाएं सीने पर लगी हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि विकास की मौत अत्यधिक खून बहने के कारण हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक शरीर के दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में जख्म के साथ हल्की सूजन पाई गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि गोली पास से चलाई गई है या दूर से या फिर कितनी दूर से चलाई गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संकल्पों से जीवन बनता है सुरक्षित और सफल: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर संकल्पों से जीवन बनता है सुरक्षित और सफल: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
गदग/दक्षिण भारत। यहां बुधवार को भोर वेला में प्रतिक्रमण के साथ आषाढ़ी चतुर्दशी के विधानों की शुरुआत हुई। शुद्ध परिधान...
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए
विलय की राह पर क्यों ये स्कूल?
कोप्पल: कारगिल विजय दिवस आउटरीच कार्यक्रम के दौरान वीरांगनाओं को किया सलाम
ईरान में एक महीने में आए 500 से ज्यादा भूकंप, जारी है परमाणु कार्यक्रम?
राजस्थान: चूरू जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ
26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को लगा झटका, न्यायिक हिरासत इस तारीख तक बढ़ी