नाई की दुकान पर कपड़े से फैला कोरोना, गांव के 6 लोग संक्रमित!
नाई की दुकान पर कपड़े से फैला कोरोना, गांव के 6 लोग संक्रमित!
खरगौन/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। यहां शुक्रवार को नौ नए मामले सामने आए थे। उनमें से छह लोगों का ताल्लुक एक ही गांव से है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव में एक नाई से कटिंग-शेविंग कराने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण फैला। आरोप है कि नाई ने जो कपड़ा इस्तेमाल किया था, वह संक्रमित था। उससे अन्य लोग कोरोना की चपेट में आ गए।रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जानकारी उस समय हुई जब इंदौर के एक होटल में बतौर वेटर काम करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसने संक्रमण की अवधि में ही गांव के नाई से बाल कटाए थे। बाद में नाई ने उसी कपड़े का इस्तेमाल करते हुए करीब आठ-दस अन्य लोगों की कटिंग-शेविंग की।
प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए उन लोगों के सैंपल लिए और जांच कराई तो छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस संबंध में खरगौन के सीएमएचओ दिव्येश वर्मा ने कहा कि संक्रमितों के मिलने के बाद गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जब प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी तो वे कटिंग-शेविंग करवाना चाहेंगे।