चार बच्चों का बाप रचा रहा था दूसरी शादी, पत्नी की सूझबूझ से पहुंच गया जेल!

चार बच्चों का बाप रचा रहा था दूसरी शादी, पत्नी की सूझबूझ से पहुंच गया जेल!

सांकेतिक चित्र

मेदिनीनगर (झारखंड)/भाषा। पलामू जिले में चार बच्चों का बाप दूसरी शादी रचाने के प्रयास में गुरुवार को जेल पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि धोबीडीह गांव के शंभू यादव (44) की पत्नी रीता देवी (39) की लिखित शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि रीता ने आरोप लगाया है कि उसके पति का हरिहरगंज की एक युवती से अवैध संबंध है। उससे शादी करने की मंशा से यादव ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की कोशिश भी की है।

पुलिस ने बताया कि यह अवैध रिश्ता दो वर्ष से चल रहा है। इसे लेकर यादव अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। रीता की शिकायत के अनुसार, 13 फरवरी को यादव ने बेटे परशुराम (12 वर्ष) को चॉकलेट कहकर जहर खिलाने की कोशिश की थी।

उन्होंने बताया कि यादव ने पिछले तीन दिन से पत्नी और एक बेटे एवं तीन बेटियों को घर के कमरे में कैद कर रखा था। पुलिस ने सभी को मुक्त कराकर यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, परशुराम के अतिरिक्त शंभू यादव के कब्जे से आरती (14) अंजलि (8) और चांदनी (6 वर्ष) को मुक्त कराया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान
कानपुरः बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में आईं