
लल्लू मांगे माफी वरना करेंगे कानूनी कार्यवाही : श्रीकांत
लल्लू मांगे माफी वरना करेंगे कानूनी कार्यवाही : श्रीकांत
लखनऊ/वार्ता। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। लल्लू ने ऊर्जा मंत्री पर बिजली कर्मचारियों की भविष्यनिधि को लेकर निजी क्षेत्र की कंपनी डीएचएफएल के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुये बर्खास्तगी की मांग की थी। शर्मा ने कहा कि उनकी डीएचएफएल या सनब्लिंक कंपनी को धन हस्तांतरण में कोई भूमिका नहीं रही है और उनकी भेंट भी उन कंपनियों के किसी अधिकारी से कभी नहीं हुई। वह सितंबर-अक्टूबर में ही नहीं बल्कि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए। भविष्य निधि का प्रबंधन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसमें वह किसी पद पर नहीं हैं और इस कार्य में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है। डीएचएफएल को धन हस्तांतरण करने का निर्णय उनके कार्यकाल के नहीं है, वह पूर्व सरकार के समय का है। उन्होंने कहा कि कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपने बयानो को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। उनका आचरण न सिर्फ सार्वजनिक जीवन कि मर्यादाओं के विपरीत था बल्कि समाज जीवन में शुचितापूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले व्यक्ति के लिए मानहानिकारक था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List