मुख्यमंत्री रावत के फोन पर ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी
On
मुख्यमंत्री रावत के फोन पर ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी
देहरादून/भाषा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हरिद्वार में ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के मोबाइल फोन पर नौ नवंबर को किसी व्यक्ति ने फोन किया और हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोन मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया। उन्होंने कल इस संबंध में मामला दर्ज कराया जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी के बाद ‘हर की पौड़ी’ के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ी दी गई है और हरिद्वार रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अन्य घाटों पर भी सुरक्षाबल तैनात हैं तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

19 Jul 2025 13:54:14
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page