
वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की
वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की
लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में रिजवी ने कहा कि बोर्ड ने मंदिर का समर्थन किया है। रिजवी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया है, वही एक अकेला रास्ता था जिससे यह मामला सुलझ सकता था। अब हिंदुस्तान में राम जन्मभूमि के स्थान पर दुनिया का सबसे सुंदर राम मंदिर बनाने की तैयारी हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘इमामे हिंद, भगवान श्रीराम, जो हम सभी मुसलमानों के भी पूर्वज हैं, उनके मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी फिल्म्स द्वारा 51 हजार रुपए की भेंट राम जन्मभूमि न्यास को दी जा रही है।’
प्रेस बयान में कहा गया कि भविष्य में जब भी राम मंदिर का निर्माण होगा, शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से उसमें भी सहयोग किया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी रामभक्तों के लिए गर्व का विषय है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List