आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, विश्वविद्यालय के लिए जमीन हड़पने को लेकर 27 प्राथमिकियां दर्ज

आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, विश्वविद्यालय के लिए जमीन हड़पने को लेकर 27 प्राथमिकियां दर्ज

आजम खान

रामपुर/भाषा। समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हुए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा, 11 जुलाई से करीब दो दर्जन किसान विश्वविद्यालय के लिए उनकी जमीन का अतिक्रमण किए जाने के आरोप के साथ पुलिस के पास आ चुके हैं। हमने इन मामलों में 27 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि ये मामले भारतीय दंड संहिता के 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 389 (वसूली के लिए किसी व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने का डर दिखाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किए गए हैं।

शर्मा ने कहा, कुछ किसानों ने एक बीघा, दो बीघा और कुछ ने और अधिक बीघा जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। अब तक 0.349 हैक्टेयर भूमि अतिक्रमण की शिकायत दर्ज हुई है और जरूरी कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने कहा, इन मामलों में अर्थ दंड के अलावा गिरफ्तारी और कैद की सजा हो सकती है।

जमीन पर कब्जा करने के अलावा रामपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ 16 जून को एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। यह मामला 250 साल पुराने रामपुर के ओरियंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य की शिकायत पर दर्ज किया गया कि वहां से करीब 9,000 किताबें चोरी कर उन्हें जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में रख लिया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाए तो भी अगले साल के लिए सुरक्षित 11 की जरूरत: धोनी अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाए तो भी अगले साल के लिए सुरक्षित 11 की जरूरत: धोनी
मुंबई/दक्षिण भारत। खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'हमें यह देखने...
झारखंड: बोकारो जिले में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के चेहरे पर पत्नी ने फेंका था मिर्च पाउडर!
जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण
राष्ट्रपति शासन ही समाधान!
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मृत पाए गए, हत्या का शक
मुर्शिदाबाद दंगा प्रभावित लोगों के बारे में रिपोर्ट केंद्र को जल्द सौंपी जाएगी: राष्ट्रीय महिला आयोग