जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
On
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।प्रवक्ता ने बताया, तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन की संबद्धता की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Jun 2025 19:10:44
Photo: idfonline FB Page