जम्मू-कश्मीर परिसीमन: डोगरा समूह ने जम्मू क्षेत्र के लिए 8 सीटों की मांग की

जम्मू-कश्मीर परिसीमन: डोगरा समूह ने जम्मू क्षेत्र के लिए 8 सीटों की मांग की

गूगल मैप

जम्मू/भाषा। डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की मांग तेज करते हुए जम्मू क्षेत्र के लिए आठ सीटों की मांग की है। इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शरणार्थियों के लिए छह सीटें भी शामिल हैं।

पूर्व मंत्री एवं डीएसएस के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया में जम्मू को सीटें राज्यपाल के प्रशासनिक आदेश के तहत दी जानी चाहिए, जैसा पहले भी किया जा चुका है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम केन्द्र द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन संबंधी मीडिया में आई खबरों का स्वागत करते हैं। हमारी मांग है कि छह सीटें पीओके के शरणार्थियों के लिए होनी चाहिए और जम्मू में दो सीटें विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए होनी चाहिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List