कश्मीर में तीन जगह सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए 2 आतंकी, एक जवान शहीद

कश्मीर में तीन जगह सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए 2 आतंकी, एक जवान शहीद

पाकिस्तान की आतंकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सुरक्षा बलों के जवान.

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को तीन जगह मुठभेड़ हुईं जिनमें दो आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि हमारा एक जवान भी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों को आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सर्च आॅपरेशन चलाया गया। फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सेना का जवान अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
अनंतनाग के गाजीगुंड में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में आतंकी ​आसिफ मलिक मारा गया। वहीं नूरबाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और संदिग्ध आतंकी को ढेर कर दिया। इस इलाके में सर्च आॅपरेशन किया गया। यहां अब तक किसी अन्य आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।

कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर छुपे इन आतंकियों के बारे में बुधवार को सुरक्षाबलों तक सूचना पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस के साथ साझा आॅपरेशन चलाया गया। अनंतनाग के गाजीगुंड, श्रीनगर के नूरबाग और बडगाम के पानजन में सुरक्षाबलों की टीमें पहुंच गईं और आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने नूरबाग में आतंकियों को घेराबंदी शुरू की। उसी दौरान एक आतंकी जान बचाकर भाग गया। सुरक्षाबलों को अभी तक दो आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली है। पिछले दो हफ्तों की बात करें तो 12 दिनों में ही हमारे सुरक्षाबलों ने 18 आतंकी मार गिराए हैं।

आतंकियों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई जारी है। पिछले दिनों सुरक्षाबलों की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कश्मीर घाटी में आतंकियों की उम्र घट गई है। अब जो भी यहां देश के खिलाफ बंदूक उठाता है, कुछ दिनों बाद मारा जाता है।

ये भी पढ़िए:
– आधार कार्ड पर उच्चतम न्यायालय का फैसला किस तरह करेगा आपकी ज़िंदगी को प्रभावित?
– एयरपोर्ट आईं नोरा फतेही ने जोरदार डांस कर सबको चौंका दिया, वायरल हुआ यह वीडियो
– मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से आधार लिंक जरूरी नहीं, जानिए उच्चतम न्यायालय का फैसला
– शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- ‘सपने में श्रीराम को रोते देखा, अयोध्या में जल्द बने मंदिर’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News