मौत के बाद न्यायालय में बेगुनाह साबित हुआ शख्स, 14 साल काट दिए जेल में

मौत के बाद न्यायालय में बेगुनाह साबित हुआ शख्स, 14 साल काट दिए जेल में

कोलकाता। न्याय के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि कम से कम किसी बेगुनाह को तो सजा नहीं होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सबको सोचने पर मजबूर कर देगा। यहां एक शख्स 14 साल तक जेल में रहा। उसकी मौत भी हो गई। अब जब न्यायालय का फैसला आया है तो मालूम हुआ कि वह निर्दोष था।

जानकारी के अनुसार, जेल में 14 साल बिताने वाले बिमलेंदु पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था। इस संबंध में जो फैसला पूर्व में आया, उस पर कोलकाता उच्च न्यायालय ने दखल दिया और बिमलेंदु की रिहाई का फैसला आया, लेकिन तब तक वे इस दुनिया से जा चुके थे। न्यायालय ने पाया कि बिमलेंदु इस मामले में दोषी नहीं थे।

बिमलेंदु को 2004 में पत्नी की हत्या के आरोप में उम्र कैद सुनाई गई थी। उन्होंने बांकुरा न्यायालय के ​फैसले के खिलाफ कोलकाता उच्च न्यायालय में अपील की थी। बिमलेंदु की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। वे अपने लिए एक वकील तक नहीं कर पाए। करीब 13 साल बाद न्यायाधीश ने इस मामले को देखा तो एक वकील से आग्रह किया कि वह बिना फीस लिए यह केस लड़े। इस तरह आगे की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन बिमलेंदु खुद को निर्दोष साबित होने का दिन नहीं देख पाए।

अब सभी आरोप हटाकर उन्हें दोषमुक्त घोषित कर दिया गया है। बिमलेंदु की 29 दिसंबर, 2016 को मौत हो चुकी है। वे बंगाल के बांकुरा जिले के निवासी थे। 13 अगस्त, 2002 को उनकी अनिमा का शव झील में पाया गया। बाद में जब उनका पोस्टमार्टम हुआ तो मौत की वजह जहर बताई गई। अनिमा के भाई ने उन पर मामला दर्ज कराया था।

जरूर पढ़िए:
– इन 4 बुरी आदतों वाले मनुष्य के जीवन में आता है दुर्भाग्य, छोड़कर चली जाती है लक्ष्मी
– यहां लग रहा है शादियों का मेला, इतनी खूबियां हों तो तुरंत हो जाती है बात पक्की!
– अगर आपके पास भी आया है ऐसा एसएमएस तो सचेत रहें, ठग कर सकते हैं खाता खाली
– शादी रचाकर सुर्खियों में आया लादेन का बेटा, दुल्हन का बाप भी कुख्यात आतंकी

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'