मालिक ने वेतन में थमाए 6 रुपए, आहत कर्मचारी ने लगा ली फांसी
मालिक ने वेतन में थमाए 6 रुपए, आहत कर्मचारी ने लगा ली फांसी
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक को जब मालिक ने बतौर वेतन 6 रुपए दिए तो वह इससे इतना आहत हुआ कि फांसी लगा ली। उसने फैक्ट्री में ही फंदा लगा लिया। समय रहते उसके बारे में दूसरे कर्मचारियों को पता लग गया, इसलिए वह बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, युवक यहां जूता फैक्ट्री में काम करता है। उसे फैक्ट्री में काम करते काफी साल हो गए।
इस बार जब उसे वेतन में सिर्फ 6 रुपए मिले तो वह तनाव में आ गया और आत्महत्या का फैसला कर लिया। पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया था। इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ। अस्पताल के बिलों का भुगतान फैक्ट्री मालिक की ओर से किया गया। सेहत ठीक होने के बाद युवक दोबारा काम पर लौटा। उसने वेतन मांगा तो मालिक की ओर से 6 रुपए दिए गए।इस पर युवक ने गुजारिश की कि उसके इलाज पर खर्च हुई राशि हर महीने वेतन से किस्त के रूप में काट ले, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसकी बात नहीं मानी। वेतन में सिर्फ 6 रुपए पाने के बाद युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया, क्योंकि इस राशि में पूरे महीने का खर्च चलना असंभव है। आखिरकार उसने फैक्ट्री में ही फंदा बनाया और लटक गया।
इसी दौरान दूसरे कर्मचारियों की नजर पड़ी तो वे उसे बचाने दौड़े। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने युवक और फैक्ट्री मालिक के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की। आखिरकार फैक्ट्री मालिक इस बात पर सहमत हो गया कि वह युवक पर खर्च हुई रकम को उसके वेतन से किस्तों के रूप में ले लेगा। इस तरह समझाइश से एक बड़ी घटना होने से रह गई।
ये भी पढ़िए:
– ‘आप’ में इस्तीफों के दौर पर कुमार का तंज- ‘चंद्र गुप्त’ बनाने निकले थे, ‘चंदा गुप्ता’ बन गया
– अमर सिंह का ममता पर निशाना- ‘सत्ता के लिए घुसपैठियों को भाई कहने लगी हैं दीदी’
– ‘भारत माता की जय’ के नारों से चिढ़े कट्टरपंथी, फारूक अब्दुल्ला के साथ मस्जिद में धक्कामुक्की
About The Author
Related Posts
Latest News
