दंगा मामले में हार्दिक पटेल को 2 साल की सजा, भाजपा विधायक के कार्यालय में की थी तोड़फोड़

दंगा मामले में हार्दिक पटेल को 2 साल की सजा, भाजपा विधायक के कार्यालय में की थी तोड़फोड़

Hardik Patel

2015 में जब गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन भड़का तो कई जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। उपद्रवियों ने भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर को ​भी निशाना बनाया और खूब तोड़फोड़ की।

मेहसाणा। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को न्यायालय ने दंगा कराने के मामले में दोषी माना है। उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए जो आरक्षण आंदोलन छेड़ा था, उसके दौरान मेहसाणा में हिंसा हुई थी। हिंसा में भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी। अब उस मामले में न्यायालय ने हार्दिक को दोषी माना है। हार्दिक सहित तीन लोगों को दोषी करार दिया है। वहीं 14 लोग बरी हुए हैं।

यह​ निर्णय मेहसाणा के विसनगर न्यायालय ने सुनाया है। न्यायालय ने लालजी पटेल को भी दोषी माना है। अब इन्हें 50 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर चुकाने होंगे। 2015 में जब गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन भड़का तो कई जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। उपद्रवियों ने भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर को ​भी निशाना बनाया और खूब तोड़फोड़ की। सरकारी वकील का कहना है कि हार्दिक पटेल समेत दोनों को 50-50 हजार का जुर्माना और 10-10 हजार मुआवजे के तौर पर चुकाने होंगे। न्यायालय का फैसला आने के बाद हार्दिक ने कहा है कि वे भूख हड़ताल करेंगे।

देश में हर रोज जातियों के बीच आरक्षण की मांग जोर पकड़ती जा रही है। आरक्षण के लिए आंदोलन हुए हैं, जो कई बार हिंस​क हो चुके हैं। ऐसे में आरक्षण मांगने के ये तौर-तरीके सवालों के घेरे में हैं। इन दिनों महाराष्ट्र में भी मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसकी वजह से कई जगहों पर यातायात बाधित रहा, इंटरनेट बंद करना पड़ा।

ये भी पढ़िए: 
– महागठबंधन की तीन कमजोर कड़ियां
– अर​बपति निवेशक बोले- ‘दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’
– आॅनलाइन आॅर्डर देकर मंगवाया सोने का सिक्का, पार्सल खोला तो होश उड़ गए!

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'