अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में

अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में

पटना। बिहार की लोकसभा औैर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में गयी है, जबकि भभुआ से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को ६१७८८ मतों से पराजित किया। सरफराज को ५०९३३४ मत प्राप्त हुए और प्रदीप सिंह ने ४४७५४६ मत हासिल किए। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा को ३५३३३ मतों से हराया। यादव को ७६५९८ मत प्राप्त हुए वहीं शर्मा को ४१२६५ मत हासिल हुए जबकि भाकपा माले उम्मीवार कुंती देवी ८४९८ मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल को १४८६६ मतों से परास्त किया। रिंकी को ६४४१३ मत प्राप्त हुए वहीं पटेल को ४९५४७ मत मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह ३६९० मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अररिया से सात उम्मीदवार, जहानाबाद से १४ उम्मीदवार तथा भभुआ से १७ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी
Photo: ShehbazSharif FB Page
आतंकवादियों का खत्मा करे केंद्र, पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा न हों: सिद्दरामय्या
पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: मोदी
तीर्थों की पवित्रता के साथ-साथ सुरक्षा अति आवश्यक: आचार्यश्री अरिहंतसागरसूरी
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए: कांग्रेस
राजराजेश्वरी नगर की तेरापंथ महिलाओं ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिए