विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 150 सीटें : अनंतकु मार
विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 150 सीटें : अनंतकु मार
हुब्बल्ली । केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनंतकुमार ने दावा किया है कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को १५० सीटों पर जीत हासिल होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ४ पर छह लेन स़डक के निर्माण को हरी झंडी देने के मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव के दो महीने पहले से ही राज्य में भाजपा के पक्ष में हवा चलने लगी है। इस जनसमर्थन की लहर से पार्टी १५० सीटों पर जीत हासिल कर कर्नाटक की सत्ता में दोबारा वापसी करेगी। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के काम-काज की शैली पर निशाना साधते हुए अनंङ्घतकुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान सिद्दरामैया पूरी तरह से गैर-निष्पादी मुख्यमंत्री बने रहे हैं्। उन्होंने सिद्दरामैया की तुलना रामायण के पात्र कुंभकर्ण से कर डाली, जो कथित तौर पर वर्ष के छह महीने सो कर गुजारता था। अनंतकुमार ने कहा कि सिद्दरामैया के रवैये के कारण राज्य में सभी विकास कार्य ठप्प प़डे हैं्। अब यहां की जनता के रुख में ब़डा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वह भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बीएस येड्डीयुरप्पा को सत्ता की अगुवाई करते हुए देखना चाहती है। येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा कर्नाटक में काफी मजबूत पार्टी बनकर उभरी है। राज्य के हर क्षेत्र में पार्टी की पहुंच बन चुकी है। अब राज्य की सत्ता में कांग्रेस के गिने-चुने दिन बचे हैं्।