देश-दुनिया में पहचान बना रही है राजस्थान की खादी : वसुन्धरा

देश-दुनिया में पहचान बना रही है राजस्थान की खादी : वसुन्धरा

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान का खादी फेब्रिक और बुनकर नए-नए उत्पादों और डिजाइनों के साथ देश-दुनिया में प्रदर्शित हो रहे हैं और अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान हैरिटेज वीक की सफलता है कि ब़डी संख्या में लोग, विशेषकर युवा, राजस्थान की खादी के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। राजे शुक्रवार शाम को होटल डिग्गी पैलेस में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की ओर से आयोजित राजस्थान हैरिटेज सप्ताह २०१७ के दौरान आयोजित फैशन शो हैण्डमेड इन राजस्थान के अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग १० वर्ष पहले जब इस शो की शुरुआत कर हमने स्थानीय बुनकरों को आधुनिकता से जो़डने की कोशिश की, तब कई आशंकाएं व्यक्त की गई थीं। लेकिन शनिवार को बा़डमेर की महिलाओं ने अपनी कला एवं डिजाइन के साथ जयपुर पहुंचकर उन्हें इस शो में प्रदर्शित किया और मुझे धन्यवाद दिया तो दिल भर आया। उन्होेंने कहा कि इस शो का उद्देश्य राजस्थान के खादी को अधिक से अधिक पहचान दिलाना है। फैशन शो में हैण्डमेड इन राजस्थान मशहूर फैशन और टेक्सटाइल डिजाइनर अब्राहम और ठाकोर, हिम्मत सिंह, बीबी रसेल, मदीना कासिमबाएवा, राजेश प्रताप सिंह तथा मालविका सिंह द्वारा डिजाइन किये गये तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के बुनकरों द्वारा तैयार परिधानों को मॉडल्स ने आकर्षक ढंग से पेश किया। शो के दौरान कई डिजाइनर भी मॉडल्स के साथ रैम्प पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने फैशन शो के प्रतिभागियों तथा दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए डिजाइनरों, बुनकरों तथा आयोजन से जु़डे अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुनकर श्री अब्दुल मजीद सहित अनेक डिजाइनरों के उत्पादों पर आधारित परिधान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कारीगरों से प्रदर्शित परिधानों के डिजाइन, फेब्रिक की गुणवत्ता आदि की जानकारी ली तथा हैंडब्लॉक प्रिंटिंग पर हाथ भी आजमाए। राजे ने मशहूर फैशन डिजाइनर स्वर्गीय मार्तंन्ड सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने टैक्सटाइल, क्राफ्ट एण्ड हैंडीक्राफ्ट डिजाइन पर आधारित फोलियो राजस्थान मॉडर्न के नए संस्करण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य मालविका सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव निहालचंद गोयल, प्रमुख शासन सचिव लघु उद्योग सुबोध अग्रवाल, डिजाइनर बीबी रसेल, फैशन क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'