नीतीश ने बिहार का विकास नहीं, सत्यानाश किया : तेजस्वी

नीतीश ने बिहार का विकास नहीं, सत्यानाश किया : तेजस्वी

पटना। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार से शुरू हो रही यात्रा पर कहा कि उन्होंने प्रदेश का विकास नहीं बल्कि सत्यानाश कर दिया है। यादव ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री कुमार विकास यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने राज्य का विकास नहीं बल्कि विनाश और सत्यानाश किया है।‘ उन्होंने कहा कि वह उनकी पोल खोलेंगे। इसके बाद लोगों को समझ में आएगा कि उन्होंने कैसे राज्यवासियों को विकास के नाम पर केवल झांसा दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुमार मंगलवार से पश्चिम चंपारण के कटैया में समीक्षा यात्रा के क्रम में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां मुख्यमंत्री वर्ष २००९ मेंे उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था, दुबारा उसका शिलान्यास उनके एक मंत्री ने किया अब मंगलवार को फिर कुमार आठ साल मे तीसरी बार उसका शिलान्यास करेंगे। वहां आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। यादव ने कहा कि कुमार ने वर्ष २००९ में ही चंपारण के फुलवरिया विद्यालय की चहारदिवारी का भी शिलान्यास किया था। इन आठ वर्षों में वहां भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका और अब वह दुबारा वहां जा रहे हैं। ऐसे में उस विद्यालय की पांचवीं कक्षा के बच्चों को म़जदूर बनाकर आनन-़फानन में गुणवताहीन कार्य शुरू किया गया है। यही राज्यवासियों के लिए कुमार का झांसा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि धूमिल करने के लिए राज्य के हर विनाश की शुरुआत चंपारण से ही करते है। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि जनादेश की डकैती करने वाले कुमार अब बापू का अनुयायी बनने की कोशिश कर लोगों को झांसा देना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कुमार के अस्वस्थ रहने के कारण जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ७ दिसंबर से प्रस्तावित उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। अब यह यात्रा १२ दिसंबर से शुरू होने वाली है। कुमार मुख्यमंत्री बनने के पूर्व से ही राज्य की यात्रा पर निकलते रहे हैं। वर्ष २००५ के विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने परिवर्तन यात्रा के नाम से अपनी यात्रा शुरू की थी। उन्होंने अपनी सभी यात्राओं की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से ही की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?