हर गांव में पहुंचेंगी आधारभूत सुविधाएं : नीतीश कुमार
हर गांव में पहुंचेंगी आधारभूत सुविधाएं : नीतीश कुमार
बगहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के सभी गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कुमार ने यहां पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-एक प्रखंड के पतिलार गांव से अपनी ’’विकास समीक्षा यात्रा’’ का शुभारंभ करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद सरकार बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ जन चेतना जगाने के लिए आगामी २१ जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला बनाएगी। उन्होंने लोगों से इस सामाजिक अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण शताब्दी समारोह के अवसर पर सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के गांव को मूर्त रूप देना चाहती है और इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष के अंत तक बिहार के प्रत्येक घरों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। कुमार ने कहा कि वर्ष २०१० के शुरू में विकास यात्रा के दौरान वह जिन १९ गांव में रात्रि विश्राम किया था, उन्हीं गांवों में वह विकास कार्यों की समीक्षा करने निकले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने १२२ करो़ड रुपए की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण भी किया । समारोह को गन्ना विकास एवं अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री मदन सहनी, वाल्मीकिनगर के सांसद सतीश चंद्र दुबे, बगहा के विधायक राघव शरण पांडेय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर मौजूद थे।