सरकार के विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं : वसुंधरा राजे

सरकार के विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं : वसुंधरा राजे

धौलपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार को राजनिवास पैलेस में आमजन और जनप्रतिनिधियों से मिली। श्रीमती राजे ने कहा कि पिछले ४ साल में जिले में हुए तिहासिक विकास कार्य हुए हैं तथा अगले एक साल में विकास कार्यों में और तेजी लाई जायेगी। सरकार के इन विकास कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ८५२ करो़ड रुपए लागत की धौलपुर लिफ्ट परियोजना का कार्य साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना के पूरी होने से जिले में आर्थिक समृद्धि का नया दौर शुुरू होगा। उन्होंने कहा कि १०० करो़ड रुपए की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल का शिलान्यास दिसम्बर में होने की सम्भावना है। नये अस्पताल के लिए ५० बीघा भूमि का आवंटन किया जा चुका है। ओदी में उपस्वास्थ्य केन्द्र भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में १७ स़डकों के निर्माण के लिए १५ करो़ड रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है। मचकुुण्ड की सफाई का कार्य १३ अक्टूबर से शुरू हो गया है। इसके जीर्णोद्धार के लिए भी डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि छह करो़ड रुपए की लागत से १०९ विद्यालयों में मनरेगा, डांग विकास योजना के कन्वरजेंस से विकास कार्य किए जाने हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में पात्र सभी परिवारों को ३० जून, २०१८ तक विद्युत कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य है। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में ४८ ग्राम पंचायतों में ४४५ कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिले में ३३ केवी के १५ नये जीएसएस बनने हैं जिसमें से जाटौली जीएसएस शुरू हो चुका है। सैंपऊ व सरमथुरा में नये सब डिविजन स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि धौलपुर शहर में अमृत योजना में करो़डों रुपए की लागत से सीवरेज, पेयजल, ट्रांसपोर्ट सुविधाओं पर कार्य हो रहा है। ८७५ लाख रुपए की लागत के मालोनी खुर्द, एनीकट का कार्य शुरू हो चुका है। ८५० लाख रुपए की लागत से गढी चटौला तथा ८९२ लाख रुपए की लागत से सखवारा, एनीकट के निर्माण का कार्य भी जल्द प्रारम्भ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सकतकोत्तर महाविद्यालय, धौलपुर में पीजी कक्षाओं में रसायन विज्ञान, गणित तथा जूलॉजी की कक्षाएं इस साल नवम्बर माह में शुरू हो जायेंगी। महाविद्यालय में सैन्य विज्ञान विषय में कक्षायें पहले से ही शुरू हो चुकी हैं जिसमें ८० विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा इंग्लिश लैंग्वेज लर्निंग लैब भी नवम्बर में शुरू हो जायेगी। इसके लिए नोएडा की एक कम्पनी से टाई-अप किया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय, धौलपुर के भवन की चारदीवारी का कार्य ३५ लाख रुपए की लागत से लगभग पूरा कर लिया गया है। जनसुनवाई में ब़डी संख्या में आए लोगों ने धौलपुर जिले में हो रहे विकास कायोंर्ं के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। श्रीमती राजे ने सभी से आत्मीयता से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोगों ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी वहां उपस्थित सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर झालावाड-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, राजस्थान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल, धौलपुर विधायक श्रीमती शोभारानी कुशवाह, बसेडी विधायक श्रीमती रानी सिलोटिया, जिला प्रमुख डॉ. धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, शिवराम कुशवाह, सुखराम कोली, मनोरमा सिंह एवं रविन्द्र सिंह बौहरा, पूर्व जिला प्रमुख दुर्गासिंह अंदाना एवं रामवती देवी, बहादुर सिंह त्यागी, भरतपुर के संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, आईजी भरतपुर रेंज आलोक त्रिपाठी, जिला कलेक्टर श्रीमती शुचि त्यागी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भी उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News