प्राथमिकता के साथ पूरी करेंगे जनता की बुनियादी जरुरतें : योगी

प्राथमिकता के साथ पूरी करेंगे जनता की बुनियादी जरुरतें : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए रविवार संकल्प पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता को हर बुनियादी जरुरतें पूरा करने का भरोसा दिलाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र पाण्डेय ने २८ सूत्रीय संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। नगरीय निकायो में भी भाजपा के प्रतिनिधि जीतेंगे तो शहरों को विकसित करने में आसानी होगी। उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी करने के बाद योगी ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार ने नगरों की हालत खराब कर दी है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सही ढंग से लागू ही नहीं की गई जबकि ग्रामीण आवाास के तहत मात्र २९ हजार मकान बनवाए गए। इसके विपरीत उनकी सरकार ने मात्र छह महीने में नौ लाख ७१ हजार मकान बनवा दिए। शहरी आवास योजना के तहत उनकी सरकार ने एक लाख ६१ हजार मकान उपलब्ध करवा दिए। अखिलेश यादव सरकार ने पांच साल में इस योजना के तहत मात्र ७५०० मकान बनवाए थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पूरी ताकत से बुनियादी आवश्यकताओं से लोगों को वंचित किया। योगी और उनकी सरकार के लिए ’’लिटमस टेस्ट’’ माने जा रहे नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद संकल्प पत्र को अक्षरश: लागू करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली, पानी, स्वच्छता जैसी जरुरती चीजों को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत ६१ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चुना गया है। इसमें से १३ पर काम शुरु हो जाएगा। इसके लिए केन्द्र भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार १६ नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता भाजपा को हर नगर निकाय में जिताएगी। उनका कहना था कि भाजपा हर चुनाव को परीक्षा मानकर उतरती है। इस चुनाव में तो विपक्षी मैदान छो़डकर ही भाग गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी। छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण के लिए सभी १६ नगर निगमों में गौशाला बनवाई जायेंगी और पुराने कांजीहाउस को फिर से शुरु किया जाएगा। कू़डा प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा और खुले में शौच हर हाल में समाप्त होगा।इस अवसर पर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा नगरीय निकायों के सभी चार करो़ड आठ लाख मतदाताओं को निराश नहीं करेगी। उन्होंने अखिलेश यादव सरकार में नगर विकास मंत्री रहे मो. आजम खां का नाम लिए बगैर कहा, वह तो अपने विभाग के खिलाफ ही काम कर रहे थे। उनके कई निर्णय से नगर की जनता परेशान हुई। केन्द्रीय मदद का सदुपयोग नहीं हुआ।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं' तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
Photo: officialsenthilbalaji FB Page
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?