ओला कैब में “मातृत्व सुख’ पाने वाली ईश्वरी को मिला कंपनी से अनोखा गिफ्ट

ओला कैब में “मातृत्व सुख’ पाने वाली ईश्वरी को मिला कंपनी से अनोखा गिफ्ट

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर की एक गर्भवती महिला ईश्वरी को अपने घर पर ही समय से पूर्व लेबर पैन हुआ, उसके पति रमेशसिंह विश्वकर्मा ने कोंढ़वा स्थित घर से 12 किमी. दूर स्थित कमला नेहरु अस्पताल के लिए ओला कैब बुक की। घर से अस्पताल तक आधा घंटे में तय किए जाने वाले इस सफर के दौरान ईश्वरी का दर्द बढ़ा और उसने कैब में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

Dakshin Bharat at Google News
पुत्र जन्म के साथ ईश्वरी की खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब ओला कैब कंपनी की ओर से उसके इस बेटे के नाम से विशेष कूपन्स के जरिए अगले पांच वर्ष तक के लिए मुफ्त राइड्‌स देने की घोषणा की।

रमेश के मुताबिक उसकी मां व भाई ईश्वरी के साथ कैब में तथा वह बाइक पर साथ ही चल रहे थे। उनके भाई ने ईश्वरी के अधिक दर्द व डिलीवरी के कैब में ही हो जाने की सूचना दी। लेकिन अस्पताल में पहले से दी गई सूचना पर वहां चिकित्सक तैयार थे तथा बच्चे की गर्भनाल अस्पताल पहुंचने पर कैब में ही काटी गई तत्पश्चात्‌ मां व बच्चे को भर्ती कर लिया गया।

उधर कैब के चालक यशवंत गलंडे के अनुसार उसके लिए यह बेहद अनूठा अनुभव रहा, अस्पताल दूर था। उसने कैब को नहीं रोकने का फैसला किया था।

कंपनी ने अपने कैब के चालक को जहां सम्मानित किया वहीं रमेश ने यशवंत का धन्यवाद ज्ञापित किया। 2 अक्टूबर के इस वाकये के बाद जब अस्पताल द्वारा ईश्वरी व उसके नवजात को डिस्चार्ज किया गया तब उसे घर तक छोड़ने के लिए ओला कैब कंपनी ने ही यह सेवा उन्हें प्रदान की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download