भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी : अखिलेश

भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी : अखिलेश

मथुरा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की सबसे ब़डी झूठ बोलने वाली पार्टी है। वृन्दावन में यादव धर्मशाला का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश मेेे इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में धर्म, जाति तथा प्रलोभनों का झूठा प्रचार किया जिसके जाल में भोलीभाली जनता फंस गई और वह उनकी पार्टी को हराकर सत्ता में काबिज हो गई। जनता ने उनके द्वारा कराए गए कामों की ओर ध्यान नहीं दिया और झूठे प्रचार में ही बहक गई।यादव ने कहा कि गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में सैंक़डों बच्चे सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही से मौत का शिकार हुए मगर सरकार ने मात्र ६० बच्चों की मृत्यु को स्वीकारा। अफसोस तो यह है कि उनके परिवारों को मुआवजा भी नहीं दिया गया और बहाना यह बनाया गया कि इस मौसम में तो बच्चों की मृत्यु होती ही है। उन्होेंने कहा कि ऐसी भी मौत हुई है जहां परिवार में आठ साल बाद बच्चा हुआ था। उन्होंने योगी सरकार से पूछा कि इसकी भरपाई अब कैसे होगी? उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी की ओर से इस प्रकार के लोगों को दो-दो लाख की सहायता राशि दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव भाजपा न केवल जाति और धर्म के आधार पर ल़डा बल्कि किसानों के कर्जमाफी की घोषणा की। बाद में जब किसान की कर्जमाफी का नम्बर आया तो उस पर शर्त पर शर्त लगा दी जिससे अधिकांश किसानों को कर्जमाफी का लाभ नहीं मिल सका। आलू किसानों के साथ भी इसी प्रकार का छलावा किया गया।यादव ने कहा कि आलू किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने ४०० करो़ड की धनराशि आवंटित की है लेकिन कन्नौज, फर्रुखाबाद, आगरा, मथुरा का आलू किसान आज भी अपने को ठगा महसूस कर रहा है। उसको न तो आलू की फसल का लागत मूल्य मिल पा रहा है और न ही उसे सरकारी राहत ही मिल पा रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि वर्ष २०२२ तक किसान की आय दोगुनी कर देंगे जबकि हकीकत यह है कि किसान की आय केन्द्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से घटती जा रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'