माधुरी की ‘हत्या’ की कहानी का राज ‘कन्नौज’
माधुरी की ‘हत्या’ की कहानी का राज ‘कन्नौज’
नई दिल्ली। सोशल मीडिया की जद में चढ़ी एक प्रेम कहानी के हीरो ने जब खलनायक की भूमिका अदा की तो इस कहानी को मानो फिल्मी ट्वीस्ट मिल गया।
मुजफ्फरपुर का रहने वाला रवि और कन्नौज की माधुरी। सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ संपर्क, बातें और फिर जैसे-तैसे शादी भी। पहले से ही अपने पति से अलग रह रही माधुरी की इस प्रेम कहानी में उसे रवि से शादी करने के लिए भी पुलिसिया दबाव बनाना पड़ा।खैर ऐसी शादी कहां टिकने वाली थी, रवि माधुरी को लेकर पहले दिल्ली आया फिर 13 जून की शाम को वह उसे लेकर प्रहलादपुर थानांतर्गत एक निर्माणाधीन भवन की छत पर ले गया और वहां ईंट व पत्थरों से उसे लहुलूहान कर व मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गया।
लेकिन होनी को कौन टाल सकता है किसी ने पुलिस को सूचना देकर गंभीर रुप से घायल माधुरी को अस्पताल में दाखिल करा दिया, तीन महिने बाद होश में आई माधुरी बोल पा रही तो सिर्फ कन्नौज शब्द।
फिल्मी कहानी की तरह मामले में मोड़ तब आया जब इस थाने के थानाधिकारी भी कन्नोज के ही निकल जाते हैं। अजयप्रताप सिंह नाम के थानेदार रीयल लाइफ की इस पीड़ित माधुरी की याद्दाश्त वापस लाने में सहयोग करते हैं, देखते ही देखते सारी कहानी जब बयां हो गई तो पुलिस ने रविसिंह उर्फ टिंकू (25) को धर-दबोच कर हवालात में बंद कर दिया है।