मिलेगा प्रचंड बहुमत, फिर बनाएंगे सरकार : राजे

मिलेगा प्रचंड बहुमत, फिर बनाएंगे सरकार : राजे

बूंदी । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि वर्ष २०१८ में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव और वर्ष २०१९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा तथा पार्टी राज्य और देश में फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, इन दोनों चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को अभी तक कमर कसनी होगी और जीतो़ड मेहनत करना होगा। वसुंधरा ने कल बूंदी में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वह आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के माध्यम से जिलों में जाकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक ले रही हैं ताकि जमीनी स्तर पर हो रहे विकास कार्यों की प़डताल की जा सके। मुख्यमंत्री ने बूंदी जिले के मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने मंडल से संबंधित कामकाज की स्थिति जानी और मंडल क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वसुंधरा ने सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने मोर्चा के अध्यक्षों से भी प्रगति रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा सांसद, विधायकों और प्रधानों से भी फीडबैक लिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओं को पार्टी से जो़डें। भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है। संगठन रूपी शरीर में कार्यकर्ता प्राणवायु का काम करते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं की राय को महत्व दिया जाए और उनके सुझावों और सलाह को अमल में लाया जाए।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'