जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन होगा लाभान्वित : राठौड़

जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन होगा लाभान्वित : राठौड़

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौ़ड ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अभियानों की सफल क्रियान्विति के लिए आपसी समन्वय कायम रखते हुए आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। राठौ़ड शुक्रवार को चुरू जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जिले में व्यक्गित लाभकारी योजनान्तर्गत लाभार्थी को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए गुणवतापूर्ण कार्य निर्माण किया जाए तथा कार्यपूर्ण होने पर त्वरित भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि एक कमेटी का गठन कर विकास अधिकारियों से व्यक्तिगत लाभाकारी योजनान्तर्गत जिले में कराए गए कार्यो की गुणवता की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। राजग़ढ तहसील के गांवों में सिंगल फेस ट्यूब वैल बन्द व खराब प़डे होने की जानकारी से अवगत कराने पर ग्रामीण विकास मंत्री ने अधीक्षण अभियंता (पेयजल) को निर्देशित किया कि वे मौका निरीक्षण कर त्वरित ट्यूब वैल दुरूस्त करें। उन्होेंने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) से कहा कि वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजूसर के खेल मैदान के ऊपर से जा रही ३३ केवी विद्युत लाइन की कसावट करें ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि प. दीनदयाल विद्युतिकरण योजनान्तर्गत ढाणियों का सर्वे कर विद्युतिकरण से जो़डा जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया कि वे लघु-सीमान्त एवं ब़डे किसानों को विधुत कनेक्शन मुहैया करावें। पंचायती राज मंत्री ने अधीक्षण अभियंता (सार्वजनिक निर्माण) से कहा कि वे जिले में गौरव पथ के साथ निर्धारित मापदण्ड के अनुसार नाली निर्माण करें। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौरव पथ निर्माण कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी स़डकों की त्वरित मरम्मत कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में स्मार्ट विलेज के लिए नरेगा अन्तर्गत कार्यों के प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सक्रिय योगदान दर्ज करावें ताकि चूरू जिला साफ-सुथरा बन सके। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (पेयजल) को निर्देशित किया कि वे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की माकूल व्यवस्था कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ग्राम लालपुरा, मालासी, कोटवादताल, गाजूसर, सारायण, कोहिणा, पुनरास में त्वरित पेयजल कनेक्शन जारी करे तथा अभावग्रस्त क्षेत्रों में पयेजल टैंकर्स के जरिए पेयजल आपूर्ति करें। बैठक में चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे जिले में हर बच्चे को शिक्षा से जो़डने के लिए सकारात्मक प्रयास करें। बैठक में सुजानगढ श्री विधायक खेमाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र बुडानिया, श्री कुलदीप पूनिया, अनिता, श्री मोहनलाल आर्य, श्री तिलोकाराम कस्वां ने विद्युत, पेयजल, स़डक मरम्मत की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजपाल सिंह ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर श्री ललित कुमार गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय कायम रखते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन कर पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर लाभान्वित करें। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख श्री सुरेन्द्र स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह, विकास अधिकारी, प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारी, जिला परिषद सदस्य सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'