राज्यपाल ने आम आदमी की तरह कराया इलाज
राज्यपाल ने आम आदमी की तरह कराया इलाज
हैदराबाद। दोनों तेलगू भाषी राज्य आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन बुधवार को एक आम नागरिक की भांति सिकंदराबाद स्थित गांधी अस्पताल पहुंचे और अपने दाहिने पैर पर हुए घाव को लेकर डॉक्टरों की सलाह ली। इस मौके पर गांधी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट श्रावण कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नरसिम्हा राव, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर जयकृष्णा आदि राज्यपाल के साथ थे। राज्यपाल के पैर की जांच करने वाले प्लास्टिक सर्जरी एचओडी सुबोद, जनरल सर्जन वीएन रेड्डी ने उन्हें इसके लिए गांधी अस्पताल में मामूली आपरेशन करवाने की सलाह दी। इस दौरान राज्यपाल ने अस्पताल में साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया और एडमिनिस्ट्रेटर से और अधिक साफ-सुथरा बनाने और रोगियों को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की सलाह दी। डॉक्टरों ने रोगियों की ब़ढती संख्या के अनुरूप अस्पताल में एक और एमआरआई यूनिट स्थापित किए जाने की जरूरत जताई। इस पर राज्यपाल ने तुरंत इस संबंध में तेलंगाना सरकार के साथ बात करने का आश्वासन दिया। राज्यपाल अपना इलाज कराने के लिए गांधी अस्पताल पहुंचे जो सभी राजनेताओं के लिए आदर्श बन सकते हैं, जो निजी और कार्पोरेट अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च कर अपना इलाज करवाते हैं।