स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

हैदराबाद। प़डोसी राज्य महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद राज्य में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है। राज्य की सीमा से सटे कुछ जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीजों में बढोतरी होने के बाद विभाग ने इससे निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी। राज्य महामारी सेल की संयुक्त निदेशक डॉ. जी सुब्बालक्ष्मी ने बताया कि बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जांच की जाए और जिनमें भी इस बीमारी के लक्षण पाए जाएं उन्हें तुरंत उपचार के लिए पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अभी हमने सार्वजनिक रूप से कोई सूचना जारी नहीं की है, लेकिन महाराष्ट्र की सीमा से सटे कई जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं जो कि राज्य के लिए चिंता का विषय है इसलिए इस बीमारी से प्रभावी तरीके से निपटना होगा। डॉ. सुब्बालक्ष्मी ने कहा कि हमारा विभाग पूरी तरह से सतर्क है और सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। हम इससे निपटने के लिए ठीक वैसे ही अभियान शुरू कर रहे हैं जैसा कि वर्ष २०१५ में किया था। डॉ. सुब्बालक्ष्मी ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ-साथ राज्य में कुछ स्थानों पर इसके मरीज मिले हैं। पिछले दिनों ही हैदराबाद में एक ४९ वर्षीय गुजराती महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी। यह महिला अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर उपचार करा रही थी। हैदराबाद, मेडचल और रंगारेड्डी क्षेत्र जो घनी आबादी वाले हैं वहां पर स्वाइन फ्लू के अधिकांश मामले मिलने की सूचना मिली है। इस वर्ष अभी तक इस बीमारी से १७ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के ३१ जिलों से अभी तक १५६६ मरीजों की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा आदिलाबाद, जयशंकर भूपपाल, कमरेड्डी, कुमूराम भीम, निर्मल, निजामाबाद और मंचेरल जिलों में कुछ मरीज मिले हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला