तीन तलाक पर नीतीश चुप क्यों ? : योगी

तीन तलाक पर नीतीश चुप क्यों ? : योगी

दरभंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा में सभा को संबोधित करते हुए यहां ‘तीन तलाक‘ का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया कि वे इस मसले पर क्यों नहीं बोलते हैं? उन्होंने कहा, ‘नीतीश आपने बहुत काम करने की बात की होगी। कभी तीन तलाक के खिलाफ आपकी आवाज क्यों नहीं निकली? योगी ने यहां बुलेटप्रूफ मंच से लोगों को संबोधित किया। यह सभा मोदी सरकार के ३ साल पूरा होने के मौके पर की गई थी। यहां उन्होंने मोदी फेस्ट का भी उद्घाटन किया।योगी आदित्यनाथ ने कहा, नीतीशजी आप आधी आबादी के लिए काम करने की बात करते हैं। आप तीन तलाक पर क्यों कुछ नहीं बोलते हैं? तीन तलाक के चलते महिलाओं को बहुत मुश्किल हो रही है। ‘मैं उत्तर प्रदेश में जब भी लोगों से मिलता हूं, तो तीन तलाक से जु़डे मामले सामने आते हैं। रोज ३०-४० महिलाएं अपने पिता, भाई या मां के साथ आती हैं। वे कहती हैं कि पति ने तीन तलाक दे दिया है, अब मैं कैसे अपना जीवन बिताऊंगी? तीन तलाक पर सेकुलर नेताओं की चुप्पी से उनकी कथनी और करनी में फर्क दिखता है। वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ। नीतीश तीन तलाक के मुद्दे पर क्यों चुप हैं? योगी ने कहा, पहले ताजमहल गिफ्ट दिए जाते थे, लेकिन अब गीता या रामायण गिफ्ट की जाती हैं। ये हमारी संस्कृति है। अब तो अमेरिका भी प्रधानमंत्री मोदी को आदर्श मानता है। बिहार के युवा इस देश में सबसे प्रतिभाशाली हैं। इस बात को मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि यूपी में ब़डे पदों पर यूपी के अफसर हैं। अयोध्या को सीधे बिहार के सीताम़ढी से जो़डेंगे। अयोध्या को लेकर आप निश्चिंत रहें। जो भावनाएं हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। योगी ने लालू और नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, बिहार बेमेल शादी बर्दाश्त नहीं करेगा। वर्ष २०१९ में हम भाजपा की सरकार बना के रहेंगे।योगी के बिहार में गुुरुवार को दरभंगा दौरे के पूर्व नीतीश ने कहा था कि योगीजी दरभंगा खाली हाथ न आएं। भाजपा के लोग यहां खाली हाथ आते हैं। लेकिन, मैं ३०० करो़ड के प्रोजेक्ट के साथ आया हूं। नीतीश ने ये भी कहा, योगी को सबसे पहले अपने राज्य में शराबबंदी करनी चाहिए, जैसा बिहार में हुआ है। इसके साथ ही उन्हें लोकल बॉडी इलेक्शन में महिलाओं को ५० प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। बिहार के एमएलसी संजय कुमार ने बताया कि २ साल पहले योगी बिहार के चंपारण आए थे। उस वक्त हम लोग चाह रहे थे कि वो दरभंगा आएं, लेकिन किसी कारण से प्रोग्राम टल गया। बिहार के कुछ क्षेत्रों जैसे चंपारण, दरभंगा, मधुबनी में उनकी पापुलैरिटी यूपी की ही तरह है। वहीं, योगी की सभा से पहले बुधवार को आए तूफान में पंडाल गिर गया। भारी बारिश के चलते सभा स्थल पर जलभराव हो गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download