‘योग पर सरकारी धन खर्च कर रही है भाजपा’

‘योग पर सरकारी धन खर्च कर रही है भाजपा’

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार में रोजगार बिना विकास होने के कारण देश में रोजगार के अवसर अन्य क्षेत्रों में भी लगातार कम होते जा रहे हैं, परन्तु संकट के ऐसे गंभीर समय में भी भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें लापरवाह होकर केवल ‘योग‘ जैसे कार्यक्रमों पर सरकारी धन, संसाधन व समय खर्च कर रही हैं। मायावती ने कहा कि ऐसे लोक कार्यक्रमों के लिए भाजपा सरकार को नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जैसी संस्थाओं को उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए। आखिर आरएसएस को मिलने वाली अनेकों प्रकार की सरकारी सुविधाएं व छूट आदि का लाभ समाज के सही निर्माण के कार्य में करने के बजाय केवल नफरत की बीज बोने की इजाजत क्यों दी जानी चाहिए? मायावती ने कहा कि देश के करो़डों मेहनतकश बेसहारा गरीबों, म़जदूरों, किसानों व बेरोजगारों को रोजगार दिलाकर उनके परिवार का पेट भरने की असली ज्वलन्त समस्या का समाधान करने में केन्द्र व प्रदेश सरकारों की शक्ति, संसाधन व समय का इस्तेमाल करने की वास्तविक संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय भाजपा की मोदी सरकार सरकारी धन व संसाधन का इस्तेमाल ‘पेट भरे‘ लोगों पर ही ज्यादा के्द्रिरत कर रही है और इस कारण किसान वर्ग का इस गरीब व किसान-विरोधी नीति व कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उचित व स्वाभाविक है।किसानों की गहराती समस्या व उस कारण आत्महत्या करने तक की जर्बदस्त मजबूरी वास्तव में रोजगार की भी बहुत ब़डी समस्या है, जो दिन-प्रतिदिन भाजपा की वर्तमान सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण लगातार गहराती ही जा रही है जिसकी तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ठ करने के लिए अब शान्ति प्रिय किसान अगले महीने दिल्ली में ‘नीति आयोग‘ का घेराव करने व जंतर-मंतर पर धरना देने जा रहे हैं। इसके अलावा भी अब तो आईटी क्षेत्र में भी ब़डे पैमाने पर छंटनी व बेरोजगारी की ब़डी समस्या देश के लोगों को सताने लगी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोसाद ने बिछाया खतरनाक जाल, ईरान के 9 वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों का ऐसे किया खात्मा मोसाद ने बिछाया खतरनाक जाल, ईरान के 9 वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों का ऐसे किया खात्मा
Photo: idfonline FB Page
'3 लड़ाकू विमान मार गिराए, 2 इजराइली पायलट हिरासत में' - ईरान का झूठा दावा या हकीकत कुछ और?
ब्लैक बॉक्स से खुलेगा अहमदाबाद विमान दुर्घटना का रहस्य?
ईरानियों के नाम नेतन्याहू का पैगाम- 'दुष्ट और दमनकारी शासन को उखाड़ फेंकें'
ईरान के कितने परमाणु वैज्ञानिक मारे गए, क्या ट्रंप को सब पता था? 4 बड़े सवाल और उनके जवाब
एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन एचयूटी की साजिश की जांच के लिए मप्र और राजस्थान में छापे मारे
ईरान ने दो इज़राइली लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया